नई दिल्ली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने को लेकर एनएसयूआई ने शिक्षा मंत्रालय को पत्र लिखा है. अपने पत्र में उन्होंने 12वीं की परीक्षा दे रहे छात्रों को सबसे पहले वैक्सीन दिए जाने की बात कही है. साथ ही कहा कि यदि ऐसा संभव नहीं है तो छात्रों की जान जोखिम में डालकर उनकी परीक्षा आयोजित कराने के बजाय उन्हें इंटरनल असेसमेंट के आधार पर प्रमोट किया जाए.
छात्रों को सबसे पहले वैक्सीनेट किया जाए
बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. हालांकि कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने को लेकर अपनी सहमति जाहिर की है. वहीं इस पर आपत्ति जताते हुए एनएसयूआई ने शिक्षा मंत्रालय को एक पत्र लिखा है.
इसको लेकर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन दिए जाने की बात कही है लेकिन उन विद्यार्थियों को लेकर कोई चर्चा तक नहीं की गई है जिनकी उम्र 17 वर्ष से अधिक है और जिन्हें बोर्ड परीक्षाओं के लिए बाध्य किया जा रहा है.