पटना/मदुरै: मदुरै कोर्ट ने यूट्यूबर मनीष कश्यपकी जमानत अर्जी मंजूर कर लिया है. साथ ही बड़ी राहत देते हुए मनीष कश्यप पर लगाए गए NSA की धाराओं को भी हटा लिया है. इस फैसले से मनीष कश्यप और उनके फैंस में काफी खुशी देखने को मिल रही है. साध्वी प्राची ने इसको लेकर ट्वीट किया और लिखा है कि''बिहार की जीत हुई. शेर बाहर आने वाला है.''
मनीष कश्यप पर लगा NSA हटा : बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप तमिलनाडु में प्रवासी बिहारियों के साथ मारपीट और हिंसा के कथित मामले में फंसे थे. इस मामले में अब मदुरै कोर्ट से राहत मिलने के बाद उनके जमानत का रास्ता साफ हो गया है. फिलहाल मनीष कश्यप बिहार की बेऊर जेल में बंद हैं. NSA हटने से समर्थक और परिवार के लोग काफी खुश हैं.
मनीष कश्यप की रिहाई का रास्ता साफ : इस मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट में सभी केस को क्लब करके बिहार में सुनवाई की मांग वाली याचिका भी लगाई थी. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी कर पूछा था कि यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ NSA क्यों लगाया गया? इस मामले में कपिल सिब्बल ने जवाब देते हुए कहा था कि उन्होंने जो प्रवासियों से हिंसा मामले में जो वीडियो बनाया था वो राजनीतिक एजेंडे की तरह इस्तेमाल किये गये.