नई दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval) ने सोमवार को रूस के उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव (Russian Deputy Prime Minister Denis Manturov) से मुलाकात की और भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी से जुड़े व्यापक मुद्दों पर चर्चा की. मंटुरोव ने सोमवार से अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान वह व्यापार, संस्कृति और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर अंतर-सरकारी बैठकों में शिरकत करेंगे. डोभाल और मंटुरोव की बैठक की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों ने भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी को लागू करने से जुड़े व्यापक द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.
इससे पहले मंटुरोव के साथ एक समारोह में हिस्सा लेते हुए जयशंकर ने कहा कि ऐसे समय में जब रूस एशिया की ओर अधिक देख रहा है, रूसी संसाधन एवं प्रौद्योगिकी भारत की प्रगति में मजबूत योगदान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि विविध क्षेत्रों में दोनों देशों में द्विपक्षीय सम्पर्क के विस्तार की संभावनाएं हैं. रूस के एक अधिकारी ने बताया कि व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर अंतर-सरकारी रूस-भारत आयोग के सह-अध्यक्ष के रूप में जयशंकर और मंटुरोव इन दोनों देशों के कारोबारी प्रतिनिधियों से मिलेंगे.