अजमेर : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत बुधवार को अजमेर आ सकते हैं. डोभाल और जनरल रावत राजस्थान के मिलिट्री स्कूल अजमेर में बच्चों से मुखातिब होंगे. फिलहाल कोई भी इस कार्यक्रम की पुष्टि नहीं कर रहा है, लेकिन दिल्ली के आधिकारिक सूत्र डोभाल और रावत के अजमेर आने के कार्यक्रम की संभावना जता रहे हैं. मिलिट्री स्कूल प्रबंधन की ओर से इस दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरे से मीडिया को दूर रखा गया है.
अजमेर मिलिट्री स्कूल की स्थापना 1930 में हुई थी. अजीत डोभाल का अजमेर मिलिट्री स्कूल से खास कनेक्शन है. 60 के दशक में डोभाल ने इसी मिलिट्री स्कूल से 10वीं पास की थी. उसके बाद वे आईपीएस बने और फिर आईबी और रॉ में अपनी सेवाएं दी. वहीं बिपिन रावत प्रधानमंत्री के काफी करीब माने जाते हैं, वो मोदी सरकार में थल सेनाध्यक्ष रहे और फिर उनको चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद दिया गया.