दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

JNU : दो वर्षीय एमबीए कोर्स के लिए 28 फरवरी तक जमा कर सकते हैं आवेदन

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेई स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप के दो वर्षीय एमबीए (2022-24) पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, दो वर्षीय पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए इच्छुक छात्र 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

JNU
जेएनयू फाइल फोटो

By

Published : Jan 17, 2022, 10:45 PM IST

नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेई स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक छात्र 28 फरवरी तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.jnu.ac.in/abvsme-admission पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेई स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप के दो वर्षीय एमबीए (2022-24) पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आज नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, दो वर्षीय पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए इच्छुक छात्र 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

अटल बिहारी वाजपेई स्कूल मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप में दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन है. वहीं सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के छात्रों के लिए दो हजार रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. इसके अलावा एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी छात्रों के लिए एक हजार रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है.

बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में अटल बिहारी वाजपेई स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप की शुरुआत वर्ष 2019 से हुई है. यहां से पढ़कर छात्र विभिन्न कंपनियों में काम और इंटर्नशिप कर रहे हैं. जिनमें मुख्य तौर पर नाबार्ड, एक्सिस बैंक, इंडस बैंक, केपीएमजी आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-JNU में CUET के तहत होगा दाखिला, AC की बैठक में हुआ फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details