दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम में पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी - पहले चरण के चुनाव

असम विधानसभा चुनावों के प्रथम चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है.असम चुनाव विभाग के मुताबिक पहले दिन किसी उम्मीदवार के नामांकन पत्र दाखिल करने की कोई सूचना नहीं मिली है.

पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी
पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

By

Published : Mar 2, 2021, 10:58 PM IST

गुवाहाटी : असम विधानसभा चुनावों के लिए 27 मार्च को होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई. इसके साथ ही उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

हालांकि, असम चुनाव विभाग के मुताबिक पहले दिन किसी उम्मीदवार के नामांकन पत्र दाखिल करने की कोई सूचना नहीं है.

प्रथम चरण का मतदान 11 जिलों में 47 विधानसभा क्षेत्रों में होगा.

नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि नौ मार्च है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच इसके अगले दिन की जाएगी। इस चरण में नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 12 मार्च है.

पढ़ें -राहुल ने क्यों कहा- पार्टी के ही लोग मेरी आलोचना करते हैं

राज्य में तीन चरणों में--27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल--को मतदान होगा. मतगणना दो मई को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details