तिरुवनंतपुरम : केरल में कोविड संक्रमण ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों (International experts) ने कहा है कि महामारी के फैलने को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का कहना है कि केरल राज्य में कोविड के प्रसार को लेकर (spread of Covid in Kerala) चिंता की कोई बात नहीं हैं. स्कूलों को फिर से खोला जा सकता है और रविवार के लॉकडाउन (Sunday's lockdown) और रात्रि कर्फ्यू (night curfew) जैसे विकल्पों से भी बचा जा सकता है. ये बातें यहां आयोजित कोविड समीक्षा बैठक में विशेषज्ञों ने कहीं.
बैठक में विशेषज्ञों ने कहा कि कोरोना की पहली लहर में केरल में संक्रमण की संख्या सबसे अधिक थी, वहीं दूसरी लहर में भी इसमें कोई कमी नहीं आई. लेकिन मृत्यु दर को कम करने और सक्रिय मामलों को कम करने में सफल रहा है.