लद्दाख:उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पश्चिमी लद्दाख के बटालिक सेक्टर में अग्रिम इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने परिचालन तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने टाइगर हिल ब्रिगेड को सभी परिदृश्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और विजयी होने के लिए प्रेरित किया.
भारतीय सेना के अधिकारी के अनुसार लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सीमा पर सुरक्षा बलों की चौकसी और तैयारियों का जायज लेने के लिए गये थे. इससे पहले जून में लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी लेह का दौरा किया था. जनरल द्विवेदी चार दिन की यात्रा पर लद्दाख गये. यहां वह केंद्र-शासित प्रदेश में सैनिकों की अभियान संबंधी तैयारियों का जायजा लिया.