गोरखपुर: प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बाजार में खुद को खड़े रखना बहुत और कड़ी चुनौती है. यही वजह है कि व्यापारी छोटा हो या बड़ा, वह ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर लेकर आता है. ऐसे ही अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का युवक एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है. छोटे से ठेले पर नूडल और पास्ता बनाकर बेचने वाले व्यापारी युवक ने अपना ठेला अनोखे अंदाज में डिजाइन किया है. उसने ठेले पर साफ और बड़े-बड़े शब्दों में अपने अनोखे ऑफर के बारे में भी लिखा है.
ऑफर के तहत नूडल और पास्ता की एक प्लेट बेरोजगार के लिए ₹10 और रोजगार वालों के लिए ₹15 रखी गई है. उसका यह ऑफर और ठेले पर लिखा स्लोगन लोगों को आकर्षित कर रहा है. हालांकि, उसका व्यापार अभी कुछ महीनों का ही है. फिर भी, गोरखपुर में मेडिकल कॉलेज रोड पर फोर लेन और भीड़भाड़ वाली जगह पर अपने ठेले को लगाकर व ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है. लाभांश भले ही कम है लेकिन उसे उम्मीद है कि उसको ग्राहकों का प्यार मिल रहा है, जो बड़े लाभांश में एक दिन जरूर बदलेगा.
यह युवा व्यापारी है सोनू रावत जो गोरखपुर शहर का निवासी है. यह कमजोर आय वर्ग के परिवार से ताल्लुक रखता है. पढ़ा लिखा है लेकिन इतना नहीं की किसी अच्छे रोजगार में समाहित हो सके. थोड़ी-थोड़ी पूंजी इकट्ठा करके उसने ये ठेला बनाया है. वह सामग्री भी ऐसी बेचने में जुटा है, जिसमें कीमत कम लग रही है. लेकिन, अपने इसी ठेले को चर्चित करने से लेकर स्वादिष्ट और बेहतरीन उत्पाद बेचने के लिए उसने जिस स्लोगन को तैयार किया है वह, एक बार लोगों को उसके ठेले पर आने और रुकने के लिए तो मजबूर करता है.