श्रीनगर :दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में शनिवार सुबह झेलम नदी में एक प्रवासी मजदूर की डूबने से मौत हो गई. मजदूर का शव 6 घंटे बाद बरामद किया गया.बताया जाता है कि बिहार का रहने वाला मोहम्मद आदिल (19) हमेशा की तरह सुबह करीब 7 बजे काम के लिए निकला. वह नैना पुलवामा में झेलम नदी से रेत निकालने में व्यस्त था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया जिससे वह नदी में चला गया. वहीं उस दौरा उसका एक साथी भी था लेकिन वह नदी पार कर अपनी जान बचाने में सफल रहा.
जम्मू कश्मीर: झेलम नदी में डूबने से प्रवासी मजदूर की मौत - Banihal Labourer Body Recovered in srinagar
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में झेलम नदी में डूब जाने से एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. मृतक बिहार का रहने वाला था.
झेलम नदी में डूबने से प्रवासी मजदूर की मौत
हालांकि घटना के तुरंत बाद एसडीआरएफ की टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों के सहयोग से सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस संबंध में एसडीआरएफ के प्रभारी अब्दुल सलाम ने बताया कि वे से ही अभियान में जुटे हुए थे लेकिन छह घंटे बाद मजदूर का शव बरामद किया जा सका है.
ये भी पढ़ें - यूपी के गाजीपुर में पलटी नाव, 2 लोगों की मौत और 20 लापता
Last Updated : Sep 3, 2022, 3:51 PM IST