नई दिल्ली/नोएडा:हथिनी कुंड बैराज से लगातार पानी छोड़ने का असर अब हिंडन नदी में भी देखने को मिल रहा है. हिंडन नदी में खतरे के निशान से ऊपर पानी आने के बाद आसपास के करीब एक दर्जन गांव को खाली कराया गया है. वहीं, मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र स्थित पुराना सूतीयाना क्षेत्र में बने गाड़ियों के यार्ड में हिंडन नदी का पानी पहुंच गया, जहां 400 से अधिक गाड़ियां खड़ी थी. गाड़ियां अत्यधिक पानी भरने के चलते डूब गई. मौके पर जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन भी मौजूद है. गाड़ियां उबर और ओला टैक्सी में चलने वाली बताई जा रहे हैं.
सभी गाड़ियां पानी में तैरते दिखाई दे रही है. यह क्षेत्र हिंडन नदी के खादर में है, जहां इन गाड़ियों को रखा गया है. बताया जा रहा है कि किस्तों पर गाड़ियां लेकर चलाने वाले चालकों द्वारा जब गाड़ियों के किस्त नहीं जमा की गई, तो इन गाडियों को कंपनी द्वारा खींचकर इन यार्ड में रखा गया है.