भुवनेश्वर : ओडिशा के सुंदरगढ़ में ऐसी अफवाहें थीं कि जिन लोगों को 15 अगस्त तक कोविड टीका नहीं मिला उनके राशन कार्ड (ration cards) बंद कर दिए जाएंगे. जैसे ही क्षेत्र में बिना टीकाकरण वाले लोगों को राशन की आपूर्ति (ration supply ) बंद करने की अफवाह फैली, जिले के बोनाई क्षेत्र में कई टीकाकरण केंद्रों (vaccination centres) में अभूतपूर्व भीड़ एकत्रित हो गई.
लोग बड़ी तादाद में बोनाई अस्पताल, लहुनीपाड़ा अस्पताल, गुरुंदिया समेत अन्य केंद्रों पर वैक्सीन के लिए पहुंचे.
इस मामले में बोनाई के उप-कलेक्टर प्रदीप कुमार डांग (Pradeep Kumar Dang) ने कहा कि राशन की आपूर्ति रोकने संबधित खबरें झूठी हैं.