दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा के सुंदरगढ़ में उड़ी अफवाह, 'वैक्सीन नहीं, तो राशन नहीं' - Pradeep Kumar Dang

ओडिशा के सुंदरगढ़ में अफवाह फैल गई कि जिन लोगों को 15 अगस्त तक कोविड टीका नहीं मिला उनके राशन कार्ड (ration cards) बंद कर दिए जाएंगे, जिसके चलते लोग बड़ी तादाद में टीकाकरण केंद्रों (vaccination centres) में बड़ी तादाद में टीका लगवाने पहुंचे.

ओडिशा के सुंदरगढ़ में उड़ी अफवाह, 'वैक्सीन नहीं, तो राशन नहीं'
ओडिशा के सुंदरगढ़ में उड़ी अफवाह, 'वैक्सीन नहीं, तो राशन नहीं'

By

Published : Aug 15, 2021, 3:42 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा के सुंदरगढ़ में ऐसी अफवाहें थीं कि जिन लोगों को 15 अगस्त तक कोविड टीका नहीं मिला उनके राशन कार्ड (ration cards) बंद कर दिए जाएंगे. जैसे ही क्षेत्र में बिना टीकाकरण वाले लोगों को राशन की आपूर्ति (ration supply ) बंद करने की अफवाह फैली, जिले के बोनाई क्षेत्र में कई टीकाकरण केंद्रों (vaccination centres) में अभूतपूर्व भीड़ एकत्रित हो गई.

लोग बड़ी तादाद में बोनाई अस्पताल, लहुनीपाड़ा अस्पताल, गुरुंदिया समेत अन्य केंद्रों पर वैक्सीन के लिए पहुंचे.

इस मामले में बोनाई के उप-कलेक्टर प्रदीप कुमार डांग (Pradeep Kumar Dang) ने कहा कि राशन की आपूर्ति रोकने संबधित खबरें झूठी हैं.

ओडिशा के सुंदरगढ़ में उड़ी अफवाह, 'वैक्सीन नहीं, तो राशन नहीं'

उन्होंने कहा, 'ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है. यदि ऐसी कोई अफवाह फैलाई जाती है तो मैं सभी बीडीओ को पंचायत स्तर पर जन जागरूकता पैदा करने के उपाय करने का निर्देश दूंगा.'

पढ़ें - असम के मुख्यमंत्री ने उल्फा (आई) प्रमुख को शांति वार्ता के लिए आमंत्रित किया

डांग ने कहा कि सभी लोगों को चरणबद्ध तरीके से को कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाया जाएगा. मैं सभी से अपील करता हूं कि ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details