दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता के मंत्री बोले, चुनाव से पहले ही हार गई भाजपा

पश्चिम बंगाल के आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद अहमद खान ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देश की सबसे लोकप्रिय धर्मनिरपेक्ष नेता बताया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले ही बंगाल की जनता ने भाजपा को नकार दिया है, क्योंकि भाजपा नेताओं की रैलियों से भीड़ गायब है. पढ़ें पूरी खबर...

टीएमसी नेता
टीएमसी नेता

By

Published : Feb 14, 2021, 7:12 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 8:16 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद अहमद खान का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष ममता बनर्जी भारत की सबसे लोकप्रिय धर्मनिरपेक्ष नेता हैं. उन्होंने कहा कि विरोधी दल राजनीतिक फायदे के लिए धर्म का इस्तेमाल कर उन पर हमला कर रहे हैं.

ईटीवी भारत के साथ विशेष साक्षात्कार में टीएमसी नेता खान ने कहा कि पश्चिम बंगाल देश के सबसे प्रगतिशील और शांतिपूर्ण राज्यों में से एक है, लेकिन भाजपा राज्य के खिलाफ लगातार दुष्प्रचार करने में लगी है.

पश्चिम बंगाल के मंत्री जावेद अहमद खान से खास बातचीत

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं द्वारा किए गए झूठे प्रचार का यहां के लोगों पर कोई असर नहीं पड़ा है और भाजपा को इसका एहसास भी हो गया है.

ममता बनर्जी के मंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले ही पश्चिम बंगाल में भाजपा का खेल खत्म हो जाएगा, क्योंकि राज्य के लोग भाजपा का समर्थन नहीं करते हैं.

यह भी पढ़ें- ममता बोलीं, राजनीतिक फायदे के लिए 'रथ यात्रा' का इस्तेमाल कर रही भाजपा

उन्होंने कहा कि राज्य में हर दिन सियासी माहौल बदल रहा है. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने रैलियां की थीं, लेकिन भाजपा नेताओं की इन रैलियों में भीड़ नदारद थी. वहीं, सीएम ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी की रैलियों में हजारों लोग शामिल हो रहे हैं. इससे यह साबित होता है कि टीएमसी प्रमुख केवल पश्चिम बंगाल में ही नहीं, बल्कि देशभर में लोकप्रिय हैं.

Last Updated : Feb 14, 2021, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details