दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अगरतला में बीजेपी व टीएमसी को रैली की इजाजत नहीं, नुक्कड़ सभा की छूट

अगरतला में बीजेपी और टीएमसी दोनों ही पार्टियों को रोड शो व रैली की इजाजत नहीं दी गई है. इस बारे में अनुमंडल पुलिस अधिकारी, सदर, रमेश यादव ने बताया कि दोनों ही पार्टियों को नुक्कड़ सभा की अनुमति दी गई.

अगरतला
अगरतला

By

Published : Nov 22, 2021, 8:53 AM IST

अगरतला :अगरतला में बीजेपी और टीएमसी दोनों ही पार्टियों को रोड शो व रैली की इजाजत नहीं दी गई है. इस बारे में अनुमंडल पुलिस अधिकारी, सदर, रमेश यादव ने बताया कि दोनों ही पार्टियों को नुक्कड़ सभा की अनुमति दी गई. उन्होंने कहा कि टीएमसी ने नुक्कड़ सभा आयोजित किए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी की अगरतला में एक रैली सोमवार को आयोजित करने की योजना थी, जिसे कोविड के वर्तमान हालात को देखते हुए अनुमति नहीं दी गई है. वहीं, पार्टी सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल त्रिपुरा में पुलिस की कथित बर्बरता के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए दिल्ली रवाना हो रहा है. सूत्रों ने बताया कि पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में 15 से अधिक सदस्य शामिल हैं. टीएमसी ने शाह से मुलाकात का समय मांगा है और पार्टी के नेता सोमवार से धरने पर बैठेंगे.

ये भी पढ़ें - त्रिपुरा में टीएमसी नेता सायानी घोष गिरफ्तार, अभिषेक बनर्जी की रैली को अनुमति नहीं

वहीं भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने के अलावा अन्य कई मुद्दों के चलते भाजपा को भी रोड शो करने की अनुमति नहीं दी गई है. हालांकि पार्टी को नुक्कड़ सभा करने की इजाजत दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details