दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महिला दिवस : कुतुब मीनार, ताजमहल सहित सभी संरक्षित स्मारकों में महिलाओं को निशुल्क प्रवेश

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला शक्ति को सलाम करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा एलान किया है. आज सभी संरक्षित स्मारकों और पुरातात्विक स्थलों में महिला पर्यटकों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा.

ताजमहल
ताजमहल

By

Published : Mar 7, 2021, 11:46 AM IST

नई दिल्ली :महिलाओं के अदृश्य संघर्ष को सलाम करने के लिए 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.

केंद्र सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा देने का एलान किया है. 8 मार्च को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने सभी संरक्षित स्मारकों में महिलाओं को निशुल्क प्रवेश देने का फैसला किया है.

एएसआई के जॉइंट डायरेक्टर जनरल (मॉन्यूमेंट्स) एम नांबिराजन द्वारा आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के अनुसार सभी संरक्षित स्मारकों और पुरातात्विक स्थलों में भारतीय और विदेशी महिला पर्यटकों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निशुल्क प्रवेश दिया जायेगा.

एएसआई के तहत केंद्र की ओर से संरक्षित 3,691 स्मारक आते हैं, जिसमें ताजमहल, लाल किला, कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा, सूर्य मंदिर, एलोरा की गुफाओं, खजुराहो और अजंता की गुफाओं जैसे स्थानों में महिलाओं की फ्री एंट्री रहेगी.

पढ़ें- पीएम मोदी बोले - सेवा और रोजगार दोनों का माध्यम बन रही है जन औषधि योजना

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सम्मान और अधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करना है. इस दिन दफ्तरों, स्कूल, सरकारी संस्थानों आदि जगहों पर महिलाओं का सम्मान भी किया जाता है, ताकि वो इस दिन खास महसूस कर सकें. इसके साथ ही देशभर के विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details