अगरतला : भाजपा की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष माणिक साहा ने शुक्रवार को यहां दो दिवसीय संगठनात्मक बैठक के बाद पार्टी के भीतर अंसतोष की अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि सभी नेताओं ने एकजुट होकर भाजपा को मजबूत बनाने के लिए काम करने का संकल्प लिया है.
उन्होंने कहा कि यदि कोई मतभेद है तो उसे बातचीत के जरिए सुलझा लिया जाएगा. पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस पार्टी की प्रचंड जीत के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि भाजपा के कुछ विधायक खेमे को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की योजना बना रहे हैं.
भाजपा के सूत्रों के अनुसार, बंगाल के तृणमूल कांग्रेस के नेता, 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले त्रिपुरा में अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए, भाजपा के भीतर बागियों तक अपनी पहुंच बना रहे है. साहा ने हालांकि कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और त्रिपुरा प्रभारी फणींद्रनाथ शर्मा की मौजूदगी में उनकी पार्टी के लोगों ने एकजुट रहने का संकल्प लिया है.
उन्होंने कहा कि यह एक सार्थक बैठक थी और यदि कोई मतभेद है तो उसे बातचीत के जरिए सुलझा लिया जाएगा.