नई दिल्ली/नोएडा:अगर आप मेट्रो का सफर करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर, आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए 10 दिनों के लिए कैंप लगाकर मुफ्त मेट्रो कार्ड देने का निर्णय लिया गया है. इससे लोग 10 दिनों तक मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे. इस कार्ड का नाम सिटी वन होगा, जो बिना किसी लागत के प्राप्त किया जा सकता है. इसके माध्यम से लोग मेट्रो में मुफ्त में सफर कर सकते हैं. यह जानकारी एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने दी.
इसके अलावा, एनएमआरसी 26 जनवरी 2023 को 'आजादी का अमृत महोत्सव' भारत की आजादी के 75 साल और एक्वालाइन के सफल व्यावसायिक संचालन की चौथी वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से 10 दिन का स्मार्ट कार्ड नि:शुल्क जारी करने का निर्णय लिया गया है, जिससे यात्री निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे.