नई दिल्ली :राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी और वह भी भाजपा के गठबंधन में चल रही सरकार और उसके मुख्यमंत्री के नाम पर. कहीं ना कहीं राजनीतिक पंडित माने जाने वाले प्रशांत किशोर ने उत्तर प्रदेश और बाकी राज्य में चल रहे चुनाव को देखते हुए बड़ा गेम खेला है, हालांकि बीजेपी इस पर आश्वस्त नजर आ रही है और फिलहाल इस नए समीकरण पर चुप्पी साध ली है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सभी चरणों की वोटिंग के बाद कहीं ना कहीं इस मुद्दे पर तस्वीर साफ होती दिखाई पड़ सकती है.
सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर अभी तक किसी भी नाम पर अपने सहयोगियों के साथ कोई सार्वजनिक चर्चा नहीं हुई है, मगर विपक्ष ऐसे समय में नीतीश कुमार का नाम लेकर एक नए समीकरण को जन्म देने की कोशिश जरूर कर रहा है (nitish presidential candidature). यहां कहा यह जा सकता है कि गैर कांग्रेसी विपक्षी पार्टियों की राष्ट्रपति पद के लिए कोई ऐसा उम्मीदवार लाया जा सके जिसकी अवहेलना कांग्रेस भी ना कर पाए.
इस खबर की शुरुआत तब हुई जब राष्ट्रपति के उम्मीदवार की चर्चा को लेकर राजनीतिक हलकों में पंडित कहे जाने वाले प्रशांत किशोर (पीके) और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के बीच तेलंगाना के अगले चुनाव पर बैठक हुई. इस बार यह माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर केसीआर के लिए तेलंगाना की चुनावी रणनीति तैयार करेंगे और इसकी शुरुआत पीके ने राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार से की है, तो कहीं ना कहीं इसके पीछे, एक तीर-दो निशाने माने जा रहे हैं.
माना ये जा रहा है कि इसके पीछे तेलंगाना में भारी बहुमत के साथ जीत के बाद कहीं ना कहीं केसीआर की राष्ट्रीय राजनीति में आने की महत्वाकांक्षा और दूसरी राष्ट्रपति चुनाव के नाम पर नीतीश कुमार के नाम की उम्मीदवारी को लेकर बीजेपी के एक और सहयोगी का अलगाव का मकसद हो सकता है. कहा जा रहा है कि केसीआर की बैठक के बाद प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी डिनर पर मुलाकात की और इस बारे में चर्चा की है, हालांकि इसकी पुष्टि जेडीयू नहीं कर रही है.
जदयू के अंदर कोई चर्चा नहीं हुई : त्यागी
इस मामले पर जब 'ईटीवी भारत' ने जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी से बात की तो उन्होंने कहा की यह बात निकल कर आई है. ना तो हमारे बीच कोई प्रस्ताव पारित हुआ ना ही जदयू के अंदर कोई चर्चा हुई. ना ही हमारी सहयोगी बीजेपी के साथ बात हुई. तो फिर यह बातें कहां से निकल कर आई हैं. मीडिया ने चलाया और राष्ट्रपति के उम्मीदवार नीतीश कुमार बन गए? उन्होंने कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं.