पटना :पिछले कुछ दिनों से पटना जिले के बख्तियारपुर (Bakhtiyarpur) का नाम बदलने की मांग शुरू हो गई है. इसको लेकर जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से सवाल पूछा तो उन्होंने फालतू बात करार दिया. साथ ही कहा कि बख्तियारपुर मेरा जन्मस्थान है. भला कौन उसका नाम कौन बदल सकता है.
सीएम ने कहा कि आपको मालूम है कि जब पार्लियामेंट में ऑल इंडिया कानून बन रहा था, तो पार्लियामेंट के मेंबर ने क्या कहा? कहा गया कि जिस नालंदा विश्वविद्यालय को नष्ट कर दिया गया, बख्तियारपुर में ही कैंप रखा था. इस बार इसी बख्तियारपुर में जन्म लिया हुआ एक आदमी है, जो नए सिरे से नालंदा यूनिवर्सिटी बनवा रहा है.
'क्या फालतू बात करते हैं. बख्तियारपुर का नाम काहे के लिए बदलेगा. मेरा जन्मस्थान बख्तियारपुर, उसका नाम कौन बदलेगा. बख्तियारपुर के बारे में बिना मतलब का लोग बात करता रहता है'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार