भोपाल।बीजेपी अक्सर दिग्विजय सिंह पर हिंदू विरोधी होने का टैग लगाती रही है, लेकिन दिग्विजय सिंह की आस्था, संस्कार और सनातनी होने की तस्वीरें फिर एक बार सामने आई हैं. दिग्विजय सिंह खुद भी ये कहते रहे हैं कि वे सनातनी हैं. उनकी आस्था ये है कि वो एकादशी का व्रत रखते हैं. लेकिन इस बार उनकी आस्था के साथ उनके स्टेमिना की केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तारीफ की. एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह महाराष्ट्र के आलंदी तीर्थ स्थल पहुंचे. इसके बाद उन्होंने पंढरपुर में भगवान विट्ठल रुक्मणी के भी दर्शन किए. तस्वीरों में देखिए सनातनी दिग्विजय और सुनिए सत्तर पार दिग्विजय के स्टेमिना पर नितिन गडकरी का बयान. 31 बरस का संकल्प है दिग्विजय सिंह का कि वे हर आषाढ़ी एकादशी पर बिट्ठोवा के दर्शन के लिए पंढरपुर पहुंचते हैं.
जब चुनावी बैठकें छोड़ धार्मिक यात्रा पर निकले दिग्विजय: एमपी में लगातार कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए चुनावी बैठकें करने के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पुणे के आलंदी तीर्थ स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने सिद्ध संत ज्ञानेश्वर की समाधि के दर्शन किए. इसके बाद वे तुलजामाता भवानी के दर्शन के लिए तुलजापुर रवाना हुए. तुलजा भवानी के दर्शन के बाद में पंढरपुर स्थित भगवान विट्ठल रुक्मणी के दर्शन किए. दिग्विजय सिंह बीते 31 साल से लगातार हर आषाढ़ी एकादशी के दिन भगवान बिट्ठोवा के दर्शन करने पंढरपुर जाते हैं.
जब दिग्विजय के स्टेमिना पर बोले गडकरी: आम तौर पर राजनीतिक दलों में दो अलग-अलग दलों के नेता एक दूसरे पर कटाक्ष ही करते हैं. फिर दिग्विजय सिंह और किसी बीजेपी के नेता के बीच तो प्रशंसा छोड़िए, सौहार्द संवाद की भी गुंजाइश नहीं. लेकिन केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के पैदल चलने की क्षमता को रेखांकित करते हुए उनकी प्रशंसा की. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि मैं भी पैदल चलने का प्रयास करूंगा. दरअसल मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह महाराष्ट्र के पुणे में प्राध्यापक रामकृष्ण मोरे के जीवन पर आधारित पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में पिंपरी चिंचवड़ पहुंचे थे. उसी कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंच पर उपस्थित दिग्विजय सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि "दिग्विजय जी, मेरी तो हिम्मत नहीं होगी, मैं शायद आपसे छोटा हूं पर आप इतना पैदल जा सकते हैं, रियली आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, आपका अभिनंदन".