नई दिल्ली: नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत (Amitabh Kant) ने कहा कि केंद्र की महत्वाकांक्षी जिला कार्यक्रम (Aspirational Districts Programme) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप- भारत की आबादी के पांचवें हिस्से से अधिक के जीवन में सुधार किया है. संयुक्त राष्ट्र विकास इकाई ने भारत सरकार के प्रयास की सराहना की, इस कार्यक्रम के तहत देश की 21 फीसदी आबादी के जीवन में बदलाव आया है.
रविवार को कांत ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत ने एक लंबा सफर तय किया है, जिससे भारत के नागरिकों के जीवन में गुणात्मक बदलाव लाने में काफी अंतर हासिल किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर आप भारत की 21 प्रतिशत आबादी और शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण जैसे क्षेत्रों में बदलाव लाने में सक्षम हैं.
अमिताभ कांत (Amitabh Kant) ने कहा कि हालात देखते हुए मुझे संतुष्टि देती है कि हम जो करना चाहते थे वे करने में सक्षम रहे हैं.
दरअसल, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत का आकांक्षात्मक जिला कार्यक्रम विकास में तेजी लाने में सहायक बना है, इस योजना के लागू होने के बाद स्वास्थ्य देखभाल, पोषण और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में प्रमुख परिवर्तन आए.