फरीदाबाद : निकिता हत्याकांड का मुकदमा फास्ट ट्रैक अदालत में चलेगा. बृहस्पतिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता की तरफ से पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई.
पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने यह मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पत्र लिखकर सिफारिश की थी. इसके जवाब में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देश पर महिलाओं के साथ हुए संगीन अपराध की सुनवाई के लिए पहले से अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सरताज बासवाना की अध्यक्षता में विशेष फास्ट ट्रैक अदालत है. यह मुकदमा उन्हीं की अदालत को सौंपा जाएगा. मुकदमे की प्रतिदिन सुनवाई होगी.