दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एंटीलिया मामला : गिरफ्तार पुलिसकर्मी को एनआईए जांच के लिए ठाणे क्रीक लेकर गई

एनआईए सुनील माने को जांच के सिलसिले में शनिवार को मुंब्रा क्रीक लेकर गई. माने को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास से कार की बरामदगी एवं कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था.

Antilia case
Antilia case

By

Published : Apr 25, 2021, 6:50 AM IST

Updated : Apr 26, 2021, 12:32 PM IST

मुंबई :राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) गिरफ्तार पुलिस निरीक्षक सुनील माने को जांच के सिलसिले में शनिवार को मुंब्रा क्रीक लेकर गई. माने को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास से कार की बरामदगी एवं कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या से संबंधित मामले में एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया था.

अंबानी के घर के पास मिली कार में विस्फोटक सामग्री मिली थी. पड़ोसी जिले ठाणे स्थित इस क्रीक के पास ही पांच मार्च को हिरेन का शव बरामद हुआ था. एक अधिकारी ने बताया कि जांच के सिलसिले में एजेंसी माने को अंधेरी उपनगर और मुंब्रा क्रीक समेत अपराध से जुड़े कई स्थानों पर लेकर गई.

पढ़ें-दो लोगों का एनकाउंटर करने की योजना बना रहा था सचिन वाजे

Last Updated : Apr 26, 2021, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details