दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NIA ने जिहादी आतंकवाद का प्रचार करने वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला अपने हाथ में लिया

तीन बांग्लादेशी नागरिकों के भारत में घुसपैठ करने और 'जिहादी आतंकवाद' को बढ़ावा देने से संबंधित मामले की जांच एनआईए करेगी. 10 जुलाई को केस बंगाल में दर्ज किया गया था.

NIA
NIA

By

Published : Aug 6, 2021, 10:49 PM IST

नई दिल्ली :राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों के भारत में घुसपैठ करने और 'जिहादी आतंकवाद' को बढ़ावा देने से संबंधित एक मामले की जांच शुक्रवार को अपने हाथ में ले ली. एजेंसी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

मामला शुरू में 10 जुलाई को एसटीएफ पुलिस स्टेशन कोलकाता, पश्चिम बंगाल में दर्ज किया गया था. प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद भारतीय दंड संहिता और विदेशी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला फिर से दर्ज किया और त्वरित जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई है.

एनआईए ने कहा कि मामला बांग्लादेशी नागरिकों एस के शब्बीर, जोसेफ और अन्य से संबंधित है, जो अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे. एजेंसी ने आरोप लगाया कि वे आतंकवादी संगठनों के सदस्य या उनसे सहानुभूति रखने वाले थे.

एनआईए ने कहा, 'उन्होंने अपने अज्ञात सहयोगियों के साथ कमजोर युवाओं को भर्ती और प्रेरित कर आपराधिक बल के माध्यम से भारत और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रची ताकि लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को हटाकर खिलाफत कायम की जाए.'

पढ़ें- पश्चिम बंगाल से अवैध रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुसपैठियों को निर्वासित करने को लेकर याचिका दाखिल

एजेंसी ने कहा कि शेख शब्बीर नाम के फेसबुक प्रोफाइल के माध्यम से विभिन्न 'जिहादी' गतिविधियां चलाई जा रही थीं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details