नई दिल्ली :राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों के भारत में घुसपैठ करने और 'जिहादी आतंकवाद' को बढ़ावा देने से संबंधित एक मामले की जांच शुक्रवार को अपने हाथ में ले ली. एजेंसी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
मामला शुरू में 10 जुलाई को एसटीएफ पुलिस स्टेशन कोलकाता, पश्चिम बंगाल में दर्ज किया गया था. प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद भारतीय दंड संहिता और विदेशी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला फिर से दर्ज किया और त्वरित जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई है.
एनआईए ने कहा कि मामला बांग्लादेशी नागरिकों एस के शब्बीर, जोसेफ और अन्य से संबंधित है, जो अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे. एजेंसी ने आरोप लगाया कि वे आतंकवादी संगठनों के सदस्य या उनसे सहानुभूति रखने वाले थे.