दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में एनआईए का सर्च ऑपरेशन, सोशल मीडिया पर आईएस की वकालत का मामला

सोशल मीडिया पर आतंकी समूह- इस्लामिक स्टेट (आईएस) की वकालत के मामले में आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तमिलनाडु के चार जिलों में अलग-अलग स्थानों पर तलाशी ली.

तमिलनाडु में एनआईए का सर्च
तमिलनाडु में एनआईए का सर्च

By

Published : Jul 25, 2021, 7:19 PM IST

चेन्नई :राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सोशल मीडिया पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकी समूह और कट्टरपंथी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर की विचारधारा की कथित रूप से वकालत करने के मामले में तमिलनाडु के चार जिलों में छह स्थानों पर तलाशी ली है.

दरअसल, मामला आईएस और हिज्ब-उत-तहरीर की कथित वकालत करने वाले एक चरमपंथी की फेसबुक पोस्ट से जुड़ा है. इस संबंध में एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अब्दुल्ला और उसके सहयोगियों के तंजावुर, मदुरै, थेनी और तिरुनेलवेली जिलों में स्थित आवासों की तलाशी ली गई.

अधिकारी ने बताया कि अप्रैल में थेप्पाकुलम थाने में एक शिकायत देकर आरोप लगाया गया था कि अब्दुल्ला ने फेसबुक पर भड़काऊ संदेश पोस्ट किए हैं, जिनमें धार्मिक आधार पर लोगों को भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने और खिलाफत स्थापित करने के लिए उकसाया गया था, इस प्रकार भारत की एकता, सुरक्षा और संप्रभुता को खतरा था.

एनआईए के अधिकारी ने कहा कि चरमपंथी ने आईएस आतंकी समूह और हिज़्ब-उत-तहरीरी की विचारधारा की वकालत की. तमिलनाडु पुलिस ने मदुरै में एक प्राथमिकी दर्ज की थी और बाद में इस मामले को एनआईए ने अपने हाथ में ले लिया था.

यह भी पढ़ें-एनआईए ने तमिलनाडु में कई जगहों पर की छापेमारी

अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव, लैपटॉप सहित 22 डिजिटल उपकरण और अपराध संकेती सामग्री वाली कई पुस्तिकाएं बरामद की गई हैं. उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details