चेन्नई :राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सोशल मीडिया पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकी समूह और कट्टरपंथी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर की विचारधारा की कथित रूप से वकालत करने के मामले में तमिलनाडु के चार जिलों में छह स्थानों पर तलाशी ली है.
दरअसल, मामला आईएस और हिज्ब-उत-तहरीर की कथित वकालत करने वाले एक चरमपंथी की फेसबुक पोस्ट से जुड़ा है. इस संबंध में एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अब्दुल्ला और उसके सहयोगियों के तंजावुर, मदुरै, थेनी और तिरुनेलवेली जिलों में स्थित आवासों की तलाशी ली गई.
अधिकारी ने बताया कि अप्रैल में थेप्पाकुलम थाने में एक शिकायत देकर आरोप लगाया गया था कि अब्दुल्ला ने फेसबुक पर भड़काऊ संदेश पोस्ट किए हैं, जिनमें धार्मिक आधार पर लोगों को भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने और खिलाफत स्थापित करने के लिए उकसाया गया था, इस प्रकार भारत की एकता, सुरक्षा और संप्रभुता को खतरा था.