नई दिल्ली :इजराइली दूतावास के बाहर हुए बम विस्फोट को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने वीडियो ने जारी किए हैं. वीडियो में दो युवक दूतावास के बाहर संदिग्ध हालात में दिख रहे हैं.
विस्फोट के मामले में एनआईए ने को उन दो लोगों की पहचान या गिरफ्तारी से जुड़ी जानकारी देने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 10 लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया, जिन्होंने विस्फोटक रखे थे. दूतावास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में इनकी तस्वीर कैद हो गई थी.एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
प्रवक्ता ने कहा कि इजराइली दूतावास के पास हुए विस्फोट के मामले में एजेंसी सीसीटीवी में दिखाई दिये दो लोगों की शिनाख्त करने के संबंध में जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रही है.
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के प्रवक्ता ने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और गिरफ्तारी में सहायता करने वाली किसी भी जानकारी के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 10 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा.
29 जनवरी का हुआ था ब्लास्ट
गौरतलब है कि बीते 29 जनवरी की शाम एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित इजरायल दूतावास के समीप ब्लास्ट हुआ था. इस ब्लास्ट में कोई घायल नहीं हुआ था, लेकिन वहां मौजूद तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं. आईईडी लगाकर इस ब्लास्ट को अंजाम दिया गया था. इसमें साइकिल की बॉल बेयरिंग का इस्तेमाल किया गया था.
मौके से एक पत्र भी स्पेशल सेल को मिला था, जो इजरायल दूतावास के एम्बेसडर को संबोधित करते हुए लिखा गया था. इस पत्र में ब्लास्ट को महज ट्रेलर बताया गया था. पत्र से ऐसा लग रहा है कि किसी ईरानी शख्स ने ब्लास्ट को अंजाम दिया.
NIA करेगी साजिश का पर्दाफाश
इस मामले में ईरान का नाम सामने आने के बाद एनआईए ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी थी. मौके से स्पेशल सेल ने कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र करने के साथ ही वहां लगे सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में लिए थे, लेकिन इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच गृह मंत्रालय की तरफ से एनआईए को सौंप दी गई थी.
यह भी पढ़ें-दिल्ली धमाका : केंद्रीय गृह सचिव ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
ईरान ने इजराइली दूतावास के पास हुए विस्फोट में संलिप्त होने के आरोप को निराधार बताया