नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और काउंटर इंटेलिजेंस ऑफ कश्मीर (सीआईके) ने आतंकी लिंक और टेरर-फंडिंग मामलों के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. यह छापेमारी शुक्रवार सुबह शुरू हुई. इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है.
बता दें कि एक अगस्त को भी इन्हीं मामलों में इस क्षेत्र में एनआईए ने छापेमारी की थी. इससे पहले जून में, एजेंसी ने आतंकवाद से संबंधित मामले की जांच के तहत जम्मू-कश्मीर के चार जिलों में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी भी की थी. दोनों मामलों में से एक एनआईए की दिल्ली शाखा द्वारा 2021 में दर्ज किया गया था, और दूसरा आतंकवाद विरोधी एजेंसी की जम्मू शाखा द्वारा 2022 में दर्ज किया गया था.