नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गैंगस्टर टेरर फंडिंग और आर्म्स सप्लायर से संबंधित मामलों को लेकर आज सुबह आठ राज्यों में 70 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि एनआईए की छापेमारी अभी भी चल रही है. जानकारी के मुताबिक एनआईए ने पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में 70 से ज्यादा जगहों पर एक साथ छापेमारी की है. NIA की यह कार्रवाई गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ दर्ज एक मामले को लेकर की जा रही है.
एनआईए की यह कार्रवाई गैंगस्टर, उनके करीबियों और विभिन्न राज्यों में फैले सिंडिकेट को लेकर की जा रही है. आपको बता दें कि पिछले साल भी एनआईए ने राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में एक साथ छापेमारी की थी. जानकारी के मुताबिक NIA ने छापेमारी के दौरान करीब 6 गैंगस्टरों से पूछातछ भी की है. लॉरेंस बिश्नोई और बवाना गैंग के नाम पर देश के कई हिस्सों में फंडिंग की बात सामने आई है.
राजस्थान में की थी PFI को लेकर छापेमारी
इससे पहले एनआईए ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में पीएफआई (PFI) के पदाधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. जानकारी के मुताबिक NIA ने छापेमारी के दौरान पीएफआई के कई पदाधिकारियों को हिरासत में भी लिया था. बता दे, यह छापेमारी 18 फरवरी को सुबह-सुबह की गई थी.
ये भी पढ़ें-NIA Action on PFI: जयपुर-कोटा समेत राजस्थान के कई जिलों में PFI के ठिकानों पर NIA की छापेमारी