दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NIA Raids Terror Funding Case : आठ राज्यों में 70 ठिकानों पर एनआईए की रेड

एनआईए ने गैंगस्टर टेरर फंडिंग मामले में 8 राज्यों में 70 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है. एनआईए ने पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर एक साथ छापेमारी की है. एनआईए ने पंजाब में 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है. गैंगस्टर नेटवर्क पर एनआईए की यह चौथी छापेमारी है.

NIA raids in several states
NIA raids in several states

By

Published : Feb 21, 2023, 8:01 AM IST

Updated : Feb 21, 2023, 12:00 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गैंगस्टर टेरर फंडिंग और आर्म्स सप्लायर से संबंधित मामलों को लेकर आज सुबह आठ राज्यों में 70 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि एनआईए की छापेमारी अभी भी चल रही है. जानकारी के मुताबिक एनआईए ने पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में 70 से ज्यादा जगहों पर एक साथ छापेमारी की है. NIA की यह कार्रवाई गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ दर्ज एक मामले को लेकर की जा रही है.

एनआईए की यह कार्रवाई गैंगस्टर, उनके करीबियों और विभिन्न राज्यों में फैले सिंडिकेट को लेकर की जा रही है. आपको बता दें कि पिछले साल भी एनआईए ने राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में एक साथ छापेमारी की थी. जानकारी के मुताबिक NIA ने छापेमारी के दौरान करीब 6 गैंगस्टरों से पूछातछ भी की है. लॉरेंस बिश्नोई और बवाना गैंग के नाम पर देश के कई हिस्सों में फंडिंग की बात सामने आई है.

राजस्थान में की थी PFI को लेकर छापेमारी
इससे पहले एनआईए ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में पीएफआई (PFI) के पदाधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. जानकारी के मुताबिक NIA ने छापेमारी के दौरान पीएफआई के कई पदाधिकारियों को हिरासत में भी लिया था. बता दे, यह छापेमारी 18 फरवरी को सुबह-सुबह की गई थी.

ये भी पढ़ें-NIA Action on PFI: जयपुर-कोटा समेत राजस्थान के कई जिलों में PFI के ठिकानों पर NIA की छापेमारी

गृह मंत्रालय ने लगाया बैन
जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक PFI के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद नदीम को हिरासत में लिया गया है. वहीं, पीएफआई की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है. इससे पहले भी NIA ने कोटा में अलग-अलग छापेमारी की थी. गृह मंत्रालय के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को बैन करने के बाद लगातार छापेमारी जारी है.

ये भी पढ़ें-NIA seized three cars used by terrorists: NIA ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटना में इस्तेमाल तीन कारें जब्त की

यूपी के पीलीभीत और प्रतापगढ़ में भी छापे
यूपी के कई जिलों में एनआईए ने सोमवार रात से छापेमारी शुरू की. एनआईए की टीम छापेमारी के लिए प्रतापगढ़ पहुंची. वहीं, पीलीभीत में भी छापेमारी की गई. यूपी के कई जिलों में एनआईए ने गैंगस्टर, टेरर फंडिंग और आर्म्स सप्लायर नेक्सस मामले में सोमवार रात से छापेमारी की कार्रवाई शुरू की. पीलीभीत प्रतापगढ़ में केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने बड़ी छापेमार कार्रवाई की. प्रतापगढ़ में एनआईए ने नगर कोतवाली के गोडे गांव में छापेमार कार्रवाई की. हालांकि, गलत एड्रेस पर छापेमारी होने पर गांव से एनआईए की टीम वापस आ गई. फिलहाल प्रतापगढ़ में अभी भी एनआईए की टीम की मौजूदगी बताई जा रही है. वहीं, पीलीभीत में भी एनआईए ने छापेमारी की गयी.

ये भी पढ़ें-Drug Smuggling In India: भारत में शेल इंपोर्ट प्रोपराइटरशिप फर्म के जरिए हो रहा नशीले पदार्थों का आयात- एनआईए

Last Updated : Feb 21, 2023, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details