दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नक्सलियों के कनेक्शन खंगालने चंदौली में NIA की कार्रवाई, कई अहम दस्तावेज जब्त

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम बुधवार को उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद पहुंची और सदर कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव में छापेमारी की. मामला केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CRPF) के शस्त्रागार से हथियारों व गोला-बारूद की चोरी और इनकी आपूर्ति झारखंड में भाकपा (माओवादी) और अन्य आतंकवादी गिरोहों के वरिष्ठ नेताओं को करने से संबंधित है.

NIA की कार्रवाई
NIA की कार्रवाई

By

Published : Dec 30, 2021, 8:11 AM IST

चंदौली :राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम बुधवार को उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद पहुंची. जहां सदर कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव में छापेमारी की गई, लेकिन वांटेड अभियुक्त उनके हाथ नहीं लग पाया है. जिसके बाद परिजनों से पूछताछ कर NIA वापस लौट गई. वहीं, इस कार्रवाई के बाबत लोकल पुलिस भी चुप्पी साधे हुए है. दरअसल, मामला केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CRPF) के शस्त्रागार से हथियारों व गोला-बारूद की चोरी और इनकी आपूर्ति झारखंड में भाकपा (माओवादी) और अन्य आतंकवादी गिरोहों के वरिष्ठ नेताओं को करने से संबंधित है. जिसकी जांच के क्रम में NIA की टीम ने छापेमारी की.

इस मामले में पिछले दिनों झारखंड में गिरफ्तारी हुई थी. जिनसे पूछताछ और जांच के क्रम में नाम सामने आने पर NIA की चार सदस्यीय टीम चंदौली पहुंची थी. जिसका नेतृत्व NIA अधिकारी ए.के. सिंह कर रहे थे. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की मदद के लिए लोकल पुलिस टीम भी भेजी गई थी, लेकिन छापेमारी में टीम को वांछित के बाबत सफलता नहीं मिली. हालांकि, NIA की टीम ने वांटेड अभियुक्त के घर से तलाशी के बाद कई अहम दस्तावेज जब्त कर अपने साथ ले गई है.

पढ़ें :मुंद्रा बंदरगाह हेरोइन मामला : एनआईए कोर्ट ने महिला की जमानत याचिका खारिज की

गौरतलब है कि बुधवार को NIA की छापेमारी उत्तर प्रदेश के चंदौली के अलावा झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल में भी कई स्थानों पर की गई. जहां से भारी मात्रा में गोला बारूद के बक्से, आपत्तिजनक दस्तावेज, लैपटॉप, मोबाइल फोन समेत अन्य चीजे बरामद हुई. फिलहाल इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details