श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency- NIA) ने रविवार को श्रीनगर में एक कश्मीरी व्यापारी के घर पर छापा मारा. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
जम्मू कश्मीर: कश्मीरी व्यापारी के आवास पर NIA की रेड - राष्ट्रीय जांच एजेंसी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency- NIA) ने रविवार को श्रीनगर में एक कश्मीरी व्यापारी के घर पर छापा मारा.
NIA की रेड
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, गुलाम कादिर रेशी के बेटे अल्ताफ अहमद रेशी के आवास पर आज NIA ने तलाशी ली. अल्ताफ मलिक साहब सफा कदल के रहने वाले हैं. अल्ताफ कश्मीरी आर्ट्स का काम करते हैं.
सूत्रों की मानें तो NIA में पहले से दर्ज एक मामले के सिलसिले में यह तलाशी अभियान चलाई गई है. इस दौरान उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं.