नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में हुई इकबालपुर-मोमिनपुर हिंसा मामले में 17 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की. छापेमारी में 33 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की. पिछले साल 9 अक्टूबर 2022 को दुर्गा पूजा के तुरंत बाद इकबालपुर-मोमिनपुर में हिंसा की वारदात हुई थी. इस दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए थे. हिंसा के दौरान कई घरों में तोड़फोड़ की गई थी. काफी दुकानें जला दी गई थी. उन्हीं आरोपों पर संज्ञान लेते हुए एनआईए ने मामला दर्ज किया गया. बाद में गृह मंत्रालय की और से मांगी गई रिपोर्ट में कोलकाता पुलिस ने लगभग 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
एनआईए ने संदिग्धों के घर और कार्यालय परिसर में छापेमारी की. वहीं तलाशी अभियान के दौरान कुल 33,87,300 रुपये की राशि, धारदार हथियार और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं. एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि मोहम्मद सलाउद्दीन सिद्दीकी के घर से 30,55,000 रुपये, जाकिर हुसैन के घर से 1,59,300 रुपये और टीपू के घर से 1,73,000 रुपये बरामद किए गए हैं. अधिकारी ने कहा, 'तीनों फिलहाल फरार हैं. हमें संदेह है कि सामाज में अशांति पैदा करने वाली झड़प में उनकी संलिप्तता थी.' उन्होंने बताया कि कोलकाता के मोमिनपुर इलाके में भुकैलाश रोड पर 17 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया गया.