दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NIA ने टेरर फंडिंग मामले में कश्मीरी पत्रकार इरफान महराज को किया गिरफ्तार - इरफान महराज

एनआईए ने श्रीनगर के युवा पत्रकार इरफान महराज को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद इरफान महराज को दिल्ली भेजा गया है. इरफान महराज की गिरफ्तारी कथित उग्रवादी फंडिंग मामले में की गई है.

terror funding case
पत्रकार इरफान महराज

By

Published : Mar 21, 2023, 12:56 PM IST

श्रीनगर:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने युवा पत्रकार इरफान महराज को श्रीनगर स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर नई दिल्ली स्थानांतरित कर दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इरफान को यूएपीए के तहत एनआईए दिल्ली में दर्ज प्राथमिकी संख्या आरसी-37/2020 के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है, जो कथित उग्रवादी फंडिंग मामले से संबंधित है. इरफान मेहराज की गिरफ्तारी को लेकर एनआईए ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है.

इरफान श्रीनगर के पदशाही बाग का निवासी हैं और वर्तमान में समाचार वेबसाइट TwoCircles.net के ऑनलाइन संपादक के रूप में काम कर रहे थे. इससे पहले, वह एक क्षेत्रीय अंग्रेजी दैनिक 'राइजिंग कश्मीर' के उप-संपादक के रूप में जुड़े थे.

इरफान अंतरराष्ट्रीय समाचार संगठन के साथ स्वतंत्र रूप से काम कर रहे थे. दो साल पहले शोपियां में कश्मीरी पंडितों की लक्षित हत्याओं और तीन राजौरी नागरिकों की सेना द्वारा फर्जी मुठभेड़ पर उनका हालिया आर्टिकल अंतरराष्ट्रीय समाचार संगठनों में प्रकाशित हुआ था.

इरफान से पिछले साल इसी मामले में एनआईए ने पूछताछ की थी. उन्होंने मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज द्वारा संचालित एक एनजीओ, जम्मू और कश्मीर गठबंधन ऑफ सिविल सोसाइटी के साथ शोधकर्ता के रूप में भी काम किया था. साल 2021 में एनआईए द्वारा यूएपीए के तहत गिरफ्तार किए जाने के बाद से परवेज भी जेल में है.

ये भी पढें-NIA Attaches Property in Kupwara : एनआईए ने की पाकिस्तान में मारे गए आतंकी की संपत्ति कुर्क

'मिडनाइट्स बॉर्डर्स' की लेखिका सुचित्रा विजयन ने ट्वीट कर इरफान की गिरफ्तारी के बारे में लिखा है. उन्होंने कहा कि कश्मीरी पत्रकार इरफान मेराज को आज श्रीनगर में यूएपीए के तहत राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया गया. उन्हें दिल्ली ले जाया गया है, उन्होंने कहा कि इरफान एक पत्रकार और वंदे पत्रिका के संस्थापक संपादक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details