श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के निवासी आतंकवादी बासित अहमद डार (TRF militant Basit Dar) पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. डार द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़ा है.
एजेंसी की ओर से जारी पोस्टर में लिखा है, 'डार के खिलाफ दर्ज मामले (आरसी-32/2021/एनआईए/डीएलआई) में एजेंसी उसकी तलाश कर रही है और इस संबंध में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.'
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बार-बार दावा किया है कि डार पिछले साल घाटी में नागरिक हत्याओं के लिए जिम्मेदार था.
पुलिस ने ये भी दावा किया है, 'आतंकवादी रैंकों में शामिल होने के बाद डार टीआरएफ कमांडर अब्बास शेख के आदेशों और निर्देशों का पालन करता था, लेकिन शेख की मृत्यु के बाद, डार खुद टीआरएफ का कमांडर बन गया.'