दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kashmir News : एनआईए ने टीआरएफ आतंकी डार पर रखा 10 लाख का इनाम

जम्मू-कश्मीर में सक्रिय प्रतिबंधित पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) बराबर कार्रवाई कर रही है. एनआईए ने टीआरएफ के आतंकी बासित अहमद डार पर 10 लाख का इनाम घोषित किया है.

TRF militant Basit Dar
आतंकवादी बासित अहमद डार

By

Published : Jul 14, 2023, 9:33 PM IST

श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के निवासी आतंकवादी बासित अहमद डार (TRF militant Basit Dar) पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. डार द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़ा है.

एजेंसी की ओर से जारी पोस्टर में लिखा है, 'डार के खिलाफ दर्ज मामले (आरसी-32/2021/एनआईए/डीएलआई) में एजेंसी उसकी तलाश कर रही है और इस संबंध में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.'

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बार-बार दावा किया है कि डार पिछले साल घाटी में नागरिक हत्याओं के लिए जिम्मेदार था.
पुलिस ने ये भी दावा किया है, 'आतंकवादी रैंकों में शामिल होने के बाद डार टीआरएफ कमांडर अब्बास शेख के आदेशों और निर्देशों का पालन करता था, लेकिन शेख की मृत्यु के बाद, डार खुद टीआरएफ का कमांडर बन गया.'

गौरतलब है कि साल 2019 में अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी में कुछ नए उग्रवादी संगठन उभरे, उनमें से एक टीआरएफ भी था. हालांकि पुलिस का दावा है, 'टीआरएफ और लश्कर-ए-तैयबा में कोई अंतर नहीं है. बात सिर्फ इतनी है कि वे अब एक नए नाम से काम कर रहे हैं.'

गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर में पांच स्थानों पर छापेमारी की थी. एनआईए के मुताबिक पाकिस्तान समर्थित संगठन जम्मू-कश्मीर में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए स्थानीय युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और भूमिगत कार्यकर्ताओं को संगठित करने में भी लगे हुए हैं.

पढ़ें- आतंकी साजिश मामले में NIA ने दक्षिण कश्मीर में 5 जगहों पर की छापेमारी

(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details