नई दिल्ली : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी ) ने तिरुपति के रुइया अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 11 कोरोना मरीजों की मौत के मामले में आंध्र प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है. इस पर आंध्र प्रदेश सरकार को चार सप्ताह में यह बताना होगा कि उसने मामले में क्या कार्रवाई की है.
एनएचआरसी ने आंध्र प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी चित्तूर जिले के जे.सुधाकर और चिंता मोहन द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर एनएचआरसी ने इस संबंध में आंध्र प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य को एक पत्र भेजा है.
क्या था मामला
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के रुइया अस्पताल में 10 मई की रात को आईसीयू के अंदर ऑक्सीजन की आपूर्ति में समस्या के कारण 11 कोविड रोगियों की मौत हो गई थी. इस बारे में बताया गया था कि ऑक्सीजन सिलेंडर को फिर से लोड करने में पांच मिनट लगे जिससे ऑक्सीजन आपूर्ति कम होने से मरीजों की मौत हो गई. हालांकि ऑक्सीजन की आपूर्ति पांच मिनट के भीतर बहाल हो जाने से सब कुछ अब सामान्य हो गया . वहीं घटना पर मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने शोक जताते हुए मृतक परिवार के लोगों को मुआवजा देने की घोषणा की थी.
पढ़ें -तिरुपति : ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से 11 कोरोना मरीजों की मौत