नई दिल्ली: असम और मेघालय के बीच सीमा पर हुए संघर्ष में छह लोगों के मारे जाने से हैरान राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मंगलवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला से अगले दो हफ्तों में रिपोर्ट मांगी है. असम पुलिस के सशस्त्र बलों द्वारा की गई गोलीबारी का संज्ञान लेते हुए, जिसमें असम के एक वन रक्षक अधिकारी की मौत के अलावा मेघालय के पांच नागरिकों की मौत हो गई, NHRC ने गृह सचिव और असम के मुख्य सचिव से विवादित सीमा क्षेत्रों में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाने को कहा.
NHRC ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा द्वारा सौंपे गए एक ज्ञापन का संज्ञान लिया. एनएचआरसी ने देखा कि ऐसा लगता है, यह घटना दो राज्यों-असम और मेघालय के बीच सीमा विवाद के कारण हुई है, जो एक बड़ा मुद्दा है और लंबे समय से लंबित है. एनएचआरसी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि अगर इस विवाद को सुलझा लिया गया होता तो इस तरह की घटना टल जाती.