दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एनएचएआई की पथकर आय अगले तीन साल में बढ़कर 1.40 लाख करोड़ रुपये होगी : गडकरी - Nitin Gadkari

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Union Minister of Road Transport and Highways ) ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेशकों के लिए एक बड़ा अवसर है, क्योंकि हर साल यातायात में वृद्धि हो रही है.

Gadkari
Gadkari

By

Published : Dec 21, 2021, 8:14 PM IST

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मंगलवार को कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) (National Highways Authority of India) की पथकर से होने वाली आय अगले तीन साल में 40,000 करोड़ रुपये सालाना से बढ़कर 1.40 लाख करोड़ रुपये प्रति वर्ष हो जायेगी.

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Union Minister of Road Transport and Highways) ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेशकों के लिए एक बड़ा अवसर है, क्योंकि हर साल यातायात में वृद्धि हो रही है.

उन्होंने कहा, 'एनएचएआई की वर्तमान में सालाना पथकर आय 40,000 करोड़ रुपये है. अगले तीन साल में यह बढ़कर 1.40 लाख करोड़ रुपये प्रति वर्ष हो जायेगी. बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेशकों को निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए गडकरी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ रहा है. साथ ही स्वाभाविक रूप से बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर रिटर्न की दर में भी वृद्धि हो रही है (Traffic is increasing every year ).

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सुलह समितियों को तीन महीने के भीतर सड़क बुनियादी ढांचा से संबंधित परियोजनाओं पर फैसला करना चाहिए. निर्णय लेने की प्रक्रिया में देरी से लागत में भी बढ़ोतरी हो जाती है.

पढ़ेंःराहुल बोले- 2014 से पहले नहीं सुना था लिंचिंग, BJP ने राजीव गांधी का दिखाया वीडियो

दावों के तेजी से और आपसी सुलह के जरिये निपटान को लेकर एनएचएआई ने तीन सदस्यों वाली स्वतंत्र विशेषज्ञों की तीन समितियों का गठन किया है, ताकि प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जा सके. इन समितियों का नेतृत्व न्यायपालिका के सेवानिवृत्त अधिकारी, लोक प्रशासन, वित्त और निजी क्षेत्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ कर रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details