नई दिल्ली :सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात को सुगम बनाने तथा टोल प्लाजा पर लंबी कतारों के संकट से बचने के लिए नये दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वाहन दस सेकंड से ज्यादा टोल प्लाजा पर नहीं रुकेगा.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि यदि किसी कारण से टोल प्लाजा पर प्रतीक्षारत वाहनों की कतार 100 मीटर से अधिक होती है, तो वाहनों को जब तक कि कतार 100 मीटर के अंदर तक नहीं आ जाती, बिना टोल चुकाए गुजरने की अनुमति होगी.
एनएचएआई ने कहा कि नए दिशानिर्देशों से टोल प्लाजा पर वाहनों को 100 मीटर से अधिक कतार में लगने से रोकने पर यातायात ट्रैफिक में राहत मिलेगी.