दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NewsClick Editor police remand: न्यूजक्लिक के प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ 7 दिन की पुलिस रिमांड पर

नई दिल्ली में चर्चित न्यूजक्लिक मामले में वेबसाइट के प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ की गिरफ्तारी के बाद उन्हें 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

NewsClick Editor in Chief Prabir Purkayastha HR sent to 7day police remand
न्यूजक्लिक के मुख्य संपादक प्रबीर पुरकायस्थ एचआर को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

By ANI

Published : Oct 4, 2023, 10:43 AM IST

Updated : Oct 4, 2023, 11:03 AM IST

नई दिल्ली :न्यूजक्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और मानव संसाधन प्रमुख अमित चक्रवर्ती सहित दो लोगों की गिरफ्तारी के एक दिन बाद बुधवार को उन्हें सात दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. मंगलवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने प्रबीर पुरकायस्थ के दफ्तरों पर छापेमारी की. इस दौरान पुरकायस्थ समेत दो लोगों को उनके कार्यालय में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. उन्हे गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया.

दिल्ली पुलिस के अनुसार न्यूजक्लिक परिसर में कुल 37 पुरुष संदिग्धों से पूछताछ की गई है. नौ महिला संदिग्धों से उनके आवास पर पूछताछ की गई है. स्पेशल सेल ने इस मामले में अब तक दो आरोपियों प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है. डिजिटल उपकरणों, दस्तावेजों आदि को जब्त कर लिया गया है. इसकी जांच के लिए भेज दिया गया.

न्यूजक्लिक के प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और लेखक परंजॉय गुहा ठाकुरता और उर्मिलेश को जांच के हिस्से के रूप में राष्ट्रीय राजधानी में विशेष सेल कार्यालयों में लाया गया था. दिल्ली पुलिस ने न्यूजक्लिक और उसके पत्रकारों के खिलाफ मंगलवार को कार्रवाई की थी. जांच एजेंसी ने मंगलवार दोपहर को राष्ट्रीय राजधानी में ऑनलाइन समाचार पोर्टल के कार्यालय को सील कर दिया.

ये भी पढ़ें- NewsClick' office sealed: 'न्यूजक्लिक' का दिल्ली ऑफिस सील, को-फाउंडर प्रबीर सहित दो गिरफ्तार

बता दें कि इस संबंध में यूएपीए और अन्य धाराओं के तहत 17 अगस्त को मामले दर्ज किए गए थे. इसके बाद मंगलावार को 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई. इससे पहले 10 अगस्त को न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि न्यूजक्लिक को एक वैश्विक नेटवर्क के हिस्स के रूप में अमेरिकी अरबपति नेविल रॉय सिंघम से फंडिंग मिलती है. इसका चीनी सरकार की मीडिया मशीन के साथ संबंध है.

Last Updated : Oct 4, 2023, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details