दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व पीएम से करेंगे मुलाकात

गुजरात के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज अपनी एक दिवसीय दिल्ली यात्रा के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.

Monday
Monday

By

Published : Sep 19, 2021, 8:11 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 7:13 AM IST

अहमदाबाद :मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने रविवार को यह जानकारी दी कि दिल्ली में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे. सीएमओ ने एक बयान में कहा है कि भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार रामनाथ कोविंद और वेंकैया नायडू से शिष्टाचार भेंट करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के अलावा पटेल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे. बयान के अनुसार पटेल सोमवार रात अहमदाबाद लौट आएंगे.

14 महीने का समय होगा चुनौतीपूर्ण

अगले 14 महीने नए सीएम भूपेंद्र पटेल के लिए बेहद अहम समय हैं. दिसंबर 2022 में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 14 महीने बचे हैं. इन 14 महीनों के लिए भूपेंद्र पटेल को पाटीदारों के दोनों कुलों यानी कडवा और लेउवा को बीजेपी के पक्ष में एकजुट करना होगा. लोकप्रिय कदम उठाने होंगे ताकि गुजरात के लोग भाजपा समर्थक बने रहें.

यह भी पढ़ें-चरणजीत सिंह चन्नी : पंजाब के पहले दलित सीएम के बारे में जानिए

संक्षेप में, भूपेंद्र पटेल के लिए 14 महीने बहुत कठिन होंगे और यह एक कांटेदार ताज होगा क्योंकि 2022 का चुनाव नए सीएम भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने 182 में से 182 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में बीजेपी के लिए यह बहुत बड़ी चुनौती है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 20, 2021, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details