वेलिंगटन :न्यूजीलैंड में लोगों ने नए साल 2023 का आतिशबाजी और लाइट शो के बीच स्वागत किया. इस दौरान लोग खुशी का इजहार करते नजर आए. ऑकलैंड नए साल को सेलिब्रेट करने वाला दुनिया का पहला प्रमुख शहर है. इस दौरान ऑकलैंड के सबसे फेमस स्काई टॉवर को जगमगाती लाइटों से सजाया गया है. ऑकलैंड नए साल की पूर्व संध्या समारोह के दौरान स्काईटॉवर से आतिशबाजी भी की गई.
न्यूजीलैंड का ऑकलैंड दुनिया के सबसे पूर्वी भाग में स्थित एक प्रमुख शहर है. दरअसल, नया दिन दुनिया के पूर्वी हिस्से से शुरू होता है. इसलिए दिन की शुरुआत यहां पर पहले होती है. यहां पिछले साल 2022 में भी कोरोना के समय नए साल के जश्न को मनाया था. दुनिया के सबसे पूर्वी भाग में मौजूद होने की वजह से ऑकलैंड में सबसे पहले नए साल के जश्न को मनाया गया है, जिसका मतलब भारत से लगभग 7.30 घंटे पहले नए साल के जश्न सेलिब्रेट किया. भारत में अभी शाम के 4:30 बजे रहे है, तब ही ऑकलैंड में नए साल का जश्न मनाना शुरू कर दिया.