दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

न्यूजीलैंड में नए साल 2023 का आतिशबाजी से स्वागत, ऑस्ट्रेलिया में भी धूम - Sky Tower new year celebration

न्यूजीलैंड में लोगों ने नए साल 2023 का आतिशबाजी और लाइट शो के बीच स्वागत किया. इस दौरान ऑकलैंड के सबसे फेमस स्काई टॉवर को जगमगाती लाइटों से सजाया गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया में नए साल 2023 की शुरुआत सिडनी में शानदार आतिशबाजी के साथ की गई.

New Year 2023 begins in New Zealand
न्यूजीलैंड में नए वर्ष 2023 का आगाज

By

Published : Dec 31, 2022, 5:15 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 9:18 PM IST

वेलिंगटन :न्यूजीलैंड में लोगों ने नए साल 2023 का आतिशबाजी और लाइट शो के बीच स्वागत किया. इस दौरान लोग खुशी का इजहार करते नजर आए. ऑकलैंड नए साल को सेलिब्रेट करने वाला दुनिया का पहला प्रमुख शहर है. इस दौरान ऑकलैंड के सबसे फेमस स्काई टॉवर को जगमगाती लाइटों से सजाया गया है. ऑकलैंड नए साल की पूर्व संध्या समारोह के दौरान स्काईटॉवर से आतिशबाजी भी की गई.

न्यूजीलैंड का ऑकलैंड दुनिया के सबसे पूर्वी भाग में स्थित एक प्रमुख शहर है. दरअसल, नया दिन दुनिया के पूर्वी हिस्से से शुरू होता है. इसलिए दिन की शुरुआत यहां पर पहले होती है. यहां पिछले साल 2022 में भी कोरोना के समय नए साल के जश्न को मनाया था. दुनिया के सबसे पूर्वी भाग में मौजूद होने की वजह से ऑकलैंड में सबसे पहले नए साल के जश्न को मनाया गया है, जिसका मतलब भारत से लगभग 7.30 घंटे पहले नए साल के जश्न सेलिब्रेट किया. भारत में अभी शाम के 4:30 बजे रहे है, तब ही ऑकलैंड में नए साल का जश्न मनाना शुरू कर दिया.

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में मौजूद स्काई टॉवर शहर के सबसे प्रतिष्ठित इमारतों में से एक है. ये टावर 25 साल पुराना है. इसकी हाइट 328 मीटर ऊंची है. नए साल 2023 के सेलिब्रेशन के दौरान शानदार आतिशबाजी की गई, रात में आतिशबाजी के वजह से पूरा आसमान रोशन करने लगा,जिसे मीलों दूर से देखा जा सकता है.

वहीं ऑस्ट्रेलिया में नए साल 2023 की शुरुआत सिडनी में शानदार आतिशबाजी के साथ की गई.

ये भी पढ़ें - नए साल के आगमन पर देवी-देवताओं के इन मंदिरों में लगेगा भक्तों का तांता, जानिए इसकी विशेषता

Last Updated : Dec 31, 2022, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details