नई दिल्ली:नई दिल्ली स्टेशन देश का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्टेशन बन गया है. इसकी कमाई के रिकॉर्ड ने सभी स्टेशनों को पीछे छोड़ दिया है. भरतीय रेलवे की ओर से जारी रिपोर्ट में यह आंकड़े सामने आए हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कमाई के आंकड़ों में सबसे आगे है. इसने हावड़ा स्टेशन, मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनल और पटना जंक्शन को अपनी कमाई के रिकॉर्ड से पीछे छोड़ दिया है. नई दिल्ली स्टेशन की सालाना कमाई करीब 2400 करोड़ रुपये है. इस स्टेशन से हर साल करीब 367 करोड़ लोग सफर करते हैं.
रेलवे सालाना अपनी एक रिपोर्ट जारी करती है जिसमे स्टेशनों के आय से जुड़े आंकड़े होते हैं. रेलवे की ओर से जारी एक आंकड़ा जो एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक, रेलवे की कमाई के मामले में पश्चिम बंगाल का हावड़ा स्टेशन दूसरे नंबर पर आता है. हालांकि इस स्टेशन से रेलवे हर साल लगभग 1330 करोड़ रुपये की आमदनी होती है. हालांकि सफर करते वाले यात्रियों की संख्या नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से करीब 3 करोड़ ज्यादा है. यात्रियों से कमाई के मामले में चेन्नई सेंट्रल स्टेशन तीसरे नंबर पर है, जहां से रेलवे को हर साल 940 करोड़ रुपये कमाकर देता है.
यह स्टेशनों के सालाना कमाई का रिकॉर्ड-
रेलवे स्टेशन के नाम | कमाई (करोड़) |
नई दिल्ली | 2400 |
हावड़ा | 1330 |
चेन्नई सेंट्रल | 940 |
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस | 755 |
लोकमान्य तिलक टर्मिनस | 752 |
अहमदाबाद | 705 |
बेंगलुरु का एसबीसी | 650 |
पूना | 640 |
पटना जंक्शन | 4.36 |
दानापुर | 2.01 |
मुजफ्फरपुर जंक्शन | 1.77 |