दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में कोरोना वायरस के 6,809 नए मरीज आए सामने, मौजूदा संक्रमितों की संख्या घटकर हुई 55,114

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Central Health Ministry) ने बीते 24 घंटों में सामने आए कोरोना नए मामलों के आंकडे जारी कर दिए हैं. इन आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण (Covid 19) के 6,809 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि मौजूदा कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या घटी है और अब यह 55,114 रह गई है।

Coronavirus
Coronavirus

By

Published : Sep 4, 2022, 10:55 AM IST

नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Central Health Ministry) ने बीते 24 के कोरोना वायरस (Coronavirus) मामलों के आंकड़े जारी किए हैं, जिसके अनुसार पिछले एक दिन में देश में कोविड-19 (Covid 19) के 6,809 नए मामले सामने (New Covid Cases In 24 Hour In India) आए हैं. इन नए मामलों के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,56,535 हो गई है. वहीं दूसरी ओर मौजूदा संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 55,114 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह आठ बजे जारी नए आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 26 और लोगों की मौत होने की भी जानकारी सामने आई है, जिसके बाद अब कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 5,27,991 हो गई है.

इन मृतकों में केरल (Kerala) के वे पांच मामले भी शामिल हैं, जिन्हें पुष्टि के बाद आंकड़ों में शामिल किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.69 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,631 की कमी दर्ज की गई है। देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

पढ़ें:कोरोना पॉजिटिव हो चुके लोगों के लिये घातक हो सकता है नशा

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details