दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना को लेकर योगी सरकार सख्त, एक मरीज मिला तो सील होंगे 20 मकान - corona guidelines

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से उछाल आया है. राज्य में पिछले 24 घंटे में चार हजार से अधिक नए मामले आए हैं, वहीं संक्रमण से 31 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के कहर को देखते हुए यूपी सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

By

Published : Apr 4, 2021, 11:41 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर घातक होती जा रही है, जिसको देखते हुए यूपी सरकार ने सख्त कदम उठाएं हैं. संक्रमण रोकने के लिए यूपी के मुख्य सचिव आर के तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस के आला अधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं.

  • शहरी इलाकों में कोरोना मरीज मिलने पर इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित होगा.
  • एक मरीज मिलने पर 20 मकानों का इलाका सील होगा.
  • एक से अधिक केस मिलने पर 60 मकानों का इलाका सील कर दिया जाएगा.
  • कंटेनमेंट जोन में लोगों का आवागमन बंद हो जाएगा, वहां के लोगों को 14 दिन तक इसी स्थिति में रहना पड़ेगा.
  • इलाके में सर्विलांस टीम सर्वे और जांच करेंगी.
  • बहुमंजिले अपार्टमेंट के लिए नियम कुछ अलग होंगे.
  • एक मरीज मिलने पर अपार्टमेंट की उस मंजिल को बंद कर दिया जाएगा.
  • एक से अधिक मरीज मिलने पर ग्रुप हाउसिंग का संबंधित ब्‍लॉक सील होगा.
  • 14 दिनों तक एक भी मरीज न मिलने पर ही कंटेनमेंट जोन समाप्त होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details