कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मिथुन चक्रवर्ती (BJP leader Mithun Chakraborty) ने शनिवार को दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के 21 विधायक उनके संपर्क में हैं. बॉलीवुड अभिनेता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह जुलाई में किये गये अपने उस दावे पर कायम हैं कि सत्तारूढ़ टीएमसी के 38 विधायक विपक्षी दल के संपर्क में हैं, जिनमें से 21 उनके सीधे संपर्क में हैं.
चक्रवर्ती पिछले साल हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा, 'जुलाई में मैंने जो कहा था, उस पर कायम हूं. अब भी टीएमसी के 21 विधायक मेरे सीधे संपर्क में हैं. कृपया कुछ समय इंतजार करिए और आप हर चीज जान जाएंगे.' उन्होंने कहा, 'मैं पार्टी के भीतर आपत्तियों से वाकिफ हूं. लेकिन, मैं कहना चाहूंगा कि मैं मूर्ख नहीं हूं और वही गलती नहीं दोहराई जाएगी.'
एसएससी भर्ती घोटाले में पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से करीब 50 करोड़ रुपये बरामद होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कटाक्ष किया कि 'इतना पैसा एक साथ कभी नहीं देखा.' उन्होंने स्पष्ट किया कि वह व्यक्तिगत हमले के पक्ष में नहीं हैं. मिथुन ने कहा कि उन्होंने पहले कभी किसी पर हमला नहीं किया. पैसे की बरामदगी को लेकर चक्रवर्ती ने कहा, 'वे जवाब देंगे कि पैसा मिला या नहीं.'