नई दिल्ली : ब्लूमबर्ग द्वारा जारी अरबपतियों की नई सूची में टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क अब भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. हालांकि, उन्हें एक ही दिन में 10.3 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है. इसी तरह से भारतीय अरबपतियों में अडानी और अंबानी, दोनों की संपत्तियों में कमी आई है.Bloomberg billionaires index.
इस सूची (Bloomberg billionaires index) के अनुसार एलन मस्क को एक ही दिन में 10.3 अरब डॉलर यानी 85000 करोड़ रु. का नुकसान हुआ है. उनकी संपत्ति अभी 210 अरब डॉलर है. वह स्पेस एक्स और टेस्ला जैसी कंपनियों के मालिक हैं.
भारतीय उद्योगपति और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी की संपत्ति 125 अरब डॉलर है. उन्हें 2.11 अरब डॉलर यानी 17 हजार करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है. वह इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. उद्योगपति मुकेश अंबानी इस सूची में 10वें स्थान पर हैं. उनकी संपत्ति में 770 करोड़ रुपये की कमी आई है. उनका नेट वर्थ 83.6 अरब डॉलर है.
इंडेक्स में दी गई जानकारी के मुताबिक दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस है. उनकी संपत्ति 137 अरब डॉलर है. उन्हें भी करीब 49 हजार करोड़ रु. का नुकसान उठाना पड़ा है. सूची में तीसरे स्थान पर फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं. उनकी संपत्ति 131 अरब डॉलर है. उनकी संपत्ति में भी 40 हजार करोड़ रु. की कमी आई है.
दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख बिल गेट्स हैं. उनकी संपत्ति में 2.65 डॉलर की कमी आई है. उनके पास 106 अरब डॉलर की संपत्ति है. छठे स्थान पर वॉरेन बफे हैं. उनकी संपत्ति 94.2 अरब डॉलर है. उनकी संपत्ति में 2.29 अरब डॉलर की कमी आई है.
अरबपतियों की इस सूची में सातवें स्थान पर लैरी पेज हैं. उन्हें 2.18 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है. उनके पास 91.3 अरब डॉलर की संपत्ति है. आठवें स्थान पर सर्गेई ब्रिन और नौंवें स्थान पर स्टीव बाल्मर बने हुए हैं. ब्रिन की संपत्ति 87.4 अरब डॉलर और बाल्मर की संपत्ति 83.8 अरब डॉलर है.
ये भी पढ़ें : अडाणी की संपत्ति में सबसे अधिक वृद्धि, पर मुकेश अंबानी अभी भी नंबर वन