नई दिल्ली : सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस का एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भारत की चार दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को दिल्ली पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल के सदस्य उदय शमशेर राणा ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की.
नेपाली कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पूर्व विदेश मंत्री और नेपाली कांग्रेस के उप-महासचिव प्रकाश शरण महत कर रहे हैं. दल में नेपाली कांग्रेस के नेता उदय शमशेर राणा और अजय चौरसिया भी शामिल हैं.
भारत यात्रा के दौरान शिष्टमंडल का विदेश मंत्री एस. जयशंकर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है.
भाजपा के विदेश विभाग के प्रमुख विजय चौथाईवाले के निमंत्रण पर प्रतिनिधिमंडल भारत के दौरे पर पहुंचा है. चौथाईवाले ने पिछले महीने काठमांडू की यात्रा की थी.