दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली पहुंचा नेपाली कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, कई नेताओं से मिलने का कार्यक्रम - नेपाली कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

भारत दौरे पर आए नेपाली कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पूर्व विदेश मंत्री और नेपाली कांग्रेस के उप-महासचिव प्रकाश शरण महत कर रहे हैं. दल में नेपाली कांग्रेस के नेता उदय शमशेर राणा और अजय चौरसिया भी शामिल हैं.

नेपाली कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
नेपाली कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

By

Published : Oct 7, 2021, 5:23 PM IST

नई दिल्ली : सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस का एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भारत की चार दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को दिल्ली पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल के सदस्य उदय शमशेर राणा ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की.

नेपाली कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पूर्व विदेश मंत्री और नेपाली कांग्रेस के उप-महासचिव प्रकाश शरण महत कर रहे हैं. दल में नेपाली कांग्रेस के नेता उदय शमशेर राणा और अजय चौरसिया भी शामिल हैं.

भारत यात्रा के दौरान शिष्टमंडल का विदेश मंत्री एस. जयशंकर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है.

भाजपा के विदेश विभाग के प्रमुख विजय चौथाईवाले के निमंत्रण पर प्रतिनिधिमंडल भारत के दौरे पर पहुंचा है. चौथाईवाले ने पिछले महीने काठमांडू की यात्रा की थी.

यात्रा के दौरान, नेपाली कांग्रेस की टीम जयशंकर, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य लोगों से मुलाकात करेगी.

महत ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य नेपाली कांग्रेस और भाजपा के बीच पार्टी से पार्टी के संबंध मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि इससे हमें एक-दूसरे को समझने में मदद मिलेगी और साथ ही हम बैठक के दौरान अपने विचार रखेंगे.

यह भी पढ़ें- ओली का दावा : भारत ने दी थी नेपाल में संविधान लागू नहीं करने की धमकी

महत ने कहा, 'दोनों देशों के सत्तारूढ़ दलों के नेताओं के बीच बैठक सरकार के विचारों को भी प्रतिबिंबित करेगी.'

(एजेंसी इनपुट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details