दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर पांच लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए - Mahashivratri

महाशिवरात्रि के मौके पर पशुपतिनाथ मंदिर में पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. मंदिर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Pashupatinath Temple
Pashupatinath Temple

By

Published : Mar 11, 2021, 10:50 PM IST

काठमांडू :महाशिवरात्रि के मौके पर नेपाल के काठमांडू में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में हजारों भारतीयों समेत पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.

मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं का प्रबंधन कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत किया गया. श्रद्धालुओं को कतार में भी एक-दूसरे से दूर-दूर खड़ा किया गया, मास्क लगाने और हाथों को सैनेटाइज़ करने को अनिवार्य किया गया.

अधिकारी ने बताया कि इंतजाम इस तरह से किए गए कि श्रद्धालु आधे घंटे के अंदर ही देवता के दर्शन कर लें.

बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के कड़े उपाय किए गए थे.

अधिकारियों ने कहा कि मंदिर के द्वार सुबह चार बजे खोल दिए गए थे और शाम तक करीब पांच लाख श्रद्धालु आए. मंदिर में देर रात तक श्रद्धालु दर्शन करने आएंगे जिससे संख्या में इजाफा होगा.

मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओ में ज्यादातर नेपाल और भारत के हिंदू थे.

अधिकारी ने बताया कि इस मौके पर भारत से आए साधुओं के लिए प्रसादम और उनके ठहरने की व्यवस्था की गई.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : उधमपुर में धूमधाम से मनाई जा रही महाशिवरात्रि

पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल का सबसे बड़ा मंदिर परिसर है. इसके दोनों ओर बागमति नदी है और मंदिर में रोजाना नेपाल तथा भारत से हजारों श्रद्धालु आते हैं.

कोविड-19 के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश पिछले साल करीब नौ महीने तक बंद रहा. मंदिर को दिसंबर में फिर से खोला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details