नेल्लौर : आंध्र प्रदेश के नेल्लौर जिले में एक अनोखी घटना सामने आई, जहां एक पिता ने अपनी चार साल की बेटी को कुमकुम निगलने के लिए मजबूर किया. उस पिता ने ऐसा केवल जादू-टोना के कारण किया, जिससे बच्चे का दम घुटने लगा और वह बेहोश हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस बारे में जब गांववालों को पता चला, तब ग्रामीणों ने पिता की जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.
आंध्र प्रदेश: पिता के जादू-टोने के कारण चार साल की मासूम की मौत - Witchcraft in Andhra Pradesh
आंध्र प्रदेश के नेल्लौर जिले में एक पिता ने जादू-टोना के लिए अपनी चार साल की बेटी को कुमकुम निगलने के लिए मजबूर किया, जिससे बच्ची की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, आत्मकुर नगरपालिका सीमा स्थित पेरारेड्डीपल्ले गांव में वेणुगोपाल नामक शख्स अपनी दो बेटियों को भगवान की तस्वीर के सामने बैठाकर पूजा करने लगा. इसके बाद उसने अपनी मां को बुलाकर एक बच्ची को लेकर चले जाने को कहा. पूजा-अर्चना जारी रखते हुए वेणुगोपाल ने उसके बाद अपनी एक बेटी पुनर्विका (04) के मुंह में कुमकुम भर दिया और उसे निगलने को मजबूर किया.
बच्ची को कुमकुम खाने को मजबूर करने के कारण वह चिखने-चिल्लाने लगी. उसी दौरान वेणुगोपाल ने पुनर्विका के मुंह में कुमकुम भर दिया और हाथ से मुंह बंद कर दिया, जिससे उसका दम घुटने लगा और वह बेहोश हो गई. इधर, बच्ची की चीख सुनकर घरवाले और पड़ोसी घटनास्थल पर आ पहुंचे और बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए चेन्नई अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया. इस घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है औ वेणुगोपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.