मुंबई: हिंदुत्व के मुद्दे पर साध्वी प्रज्ञा सिंह (Sadhvi Pragya Singh) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'हिंदुत्व की परिभाषा एक ही है, न मेरा और न तुम्हारा. हिंदू धर्म एक है और शाश्वत है.' उन्होंने कहा है कि 'आप और मेरे इस तरह से अलग हिंदू धर्म नहीं हो सकता है.' बता दें कि मालेगांव ब्लास्ट केस की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने ये बातें कही.
उन्होंने कहा कि 'हिंदुत्व की परिभाषा किसी एक कथन पर आधारित नहीं है, बल्कि हिंदुत्व सभी के लिए समान है. यह शाश्वत है.' मालेगांव विस्फोट मामले (Malegaon blast case) में साध्वी प्रज्ञा सिंह के वकीलों द्वारा प्रज्ञा सिंह ठाकुर के संबंध में एटीएस अधिकारियों से जिरह की गई. उस वक्त कोर्ट में प्रज्ञा सिंह मौजूद थीं. मालेगांव विस्फोट मामले में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की थी. बाद में उन्हें इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया था. फिलहाल साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर जमानत पर बाहर हैं.