नई दिल्ली: नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय (एनएमएमएल) का नाम 14 अगस्त से आधिकारिक तौर पर बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) सोसाइटी कर दिया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय की कार्यकारी परिषद के उपाध्यक्ष ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर कहा, एनएमएमएल का नाम अब 14 अगस्त 2023 से प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय (पीएमएमएल) सोसाइटी हो गया है, जो समाज के लोकतंत्रीकरण और विविधीकरण के अनुरूप है. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!.
पोस्ट में तीन मूर्ति भवन की तस्वीर भी लगाई गई थी. जून के मध्य में एनएमएमएल सोसाइटी की एक विशेष बैठक में इसका नाम बदलकर पीएमएमएल सोसाइटी करने को अनुमति दी गई थी. इसका नाम बदलने पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. तीन मूर्ति भवन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का सरकारी आवास था. सूत्रों ने बताया कि नये नाम पर अंतिम रूप से आधिकारिक मुहर लगाने के लिए कुछ प्रशासनिक प्रक्रियाओं की आवश्यकता थी और अंतिम मंजूरी कुछ दिन पहले आई थी. उन्होंने बताया कि एनएमएमएल अधिकारियों ने परिवर्तित नाम को प्रभावी बनाने की तारीख 14 अगस्त तय करने का निर्णय लिया है.