दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Nehru Memorial: नेहरू मेमोरियल का बदल गया नाम, अब इस नाम से होगी पहचान

केंद्र सरकार ने इसी साल जून 2023 में नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. अब 77वें स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर इसको नई पहचान दी गई है.

Nehru Memorial museum renamed as pm museum
नेहरू मेमोरियल का बदल गया नाम

By

Published : Aug 16, 2023, 7:15 AM IST

Updated : Aug 16, 2023, 9:29 AM IST

नई दिल्ली: नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय (एनएमएमएल) का नाम 14 अगस्त से आधिकारिक तौर पर बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) सोसाइटी कर दिया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय की कार्यकारी परिषद के उपाध्यक्ष ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर कहा, एनएमएमएल का नाम अब 14 अगस्त 2023 से प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय (पीएमएमएल) सोसाइटी हो गया है, जो समाज के लोकतंत्रीकरण और विविधीकरण के अनुरूप है. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!.

पोस्ट में तीन मूर्ति भवन की तस्वीर भी लगाई गई थी. जून के मध्य में एनएमएमएल सोसाइटी की एक विशेष बैठक में इसका नाम बदलकर पीएमएमएल सोसाइटी करने को अनुमति दी गई थी. इसका नाम बदलने पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. तीन मूर्ति भवन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का सरकारी आवास था. सूत्रों ने बताया कि नये नाम पर अंतिम रूप से आधिकारिक मुहर लगाने के लिए कुछ प्रशासनिक प्रक्रियाओं की आवश्यकता थी और अंतिम मंजूरी कुछ दिन पहले आई थी. उन्होंने बताया कि एनएमएमएल अधिकारियों ने परिवर्तित नाम को प्रभावी बनाने की तारीख 14 अगस्त तय करने का निर्णय लिया है.

जून में लिया गया था फैसला
जानकारी के मुताबिक इसी साल जून 2023 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में नेहरू मेमोरियल स्मारक का नाम बदलने का फैसला लिया गया था. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जून में शुरू हुई प्रकिया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरी हुई है. बता दें, पीएम मोदी के पूर्व मुख्य सचिव नृपेंद्र मिश्रा इस मेमोरियल एंड म्यूजियम की कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने रखा था विचार
पीएम मोदी ने साल 2016 में तीन मूर्ति में भारत के सभी प्रधानमंत्रियों को समर्पित एक संग्रहालय को स्थापित करने का विचार रखा था. इस कार्यकारी परिषद ने नवंबर 2016 को अपनी बैठक में इसे मंजूरी दी थी. अब ये परियोजना पूरी हो चुकी है और यह संग्रहालय आम जनता के लिए खोल दिया गया है.

एकस्ट्रा इनपुट एजेंसी

Last Updated : Aug 16, 2023, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details